इलेक्शन ड्यूटी में जा रहे वाहन ने बाइक सवार को कुचला,एक की मौत

इलेक्शन ड्यूटी में जा रहे वाहन ने बाइक सवार को कुचला,एक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
इलेक्शन ड्यूटी में जा रहे वाहन ने बाइक सवार को कुचला,एक की मौत


इलेक्शन ड्यूटी में जा रहे वाहन ने बाइक सवार को कुचला,एक की मौत


इलेक्शन ड्यूटी में जा रहे वाहन ने बाइक सवार को कुचला,एक की मौत


अररिया, 28 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ओवरब्रिज से पहले आबिद बाबू पेट्रोल पंप के समीप रविवार को इलेक्शन ड्यूटी के लिए किशनगंज से मधुबनी जा रहे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जिन्हे इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया।

बाइक पर तीन लोग सवार थे जो नेपाल से कान का इलाज करवाकर वापस लौट रहे थे कि इसी क्रम में उल्टे दिशा से आ रहे वाहन की चपेट में आ गये। इसमें से मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई।मृतक हरिपुर गांव के वार्ड संख्या 4 के रहने वाले जमील खान के 25 साल के पुत्र अजमेर खान है। जबकि घायलों में हरिपुर वार्ड संख्या 11 के तमन्ना पिता -कलाम और दूसरा नरववा टप्पू टोला के रहने वाले मो. मिकाइल पिता -मो. शमसुल है।

घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से इलेक्शन ड्यूटी में लगे अधिकारियों को लेकर साथ में चल रही अन्य गाड़ियों से निकल भागे।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दो घंटे से अधिक समय तक अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। फलस्वरूप फोरलेन सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।प्रदर्शन कर रहे लाेगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। बाद में प्रशासनिक हस्ताक्षेप के बाद स्थिति को काबू किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story