रानीगंज वृक्ष वाटिका के समीप सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत,बाइक पर सवार दो घायल
अररिया, 28 नवम्बर(हि.स.)।
रानीगंज थाना क्षेत्र के वृक्ष वाटिका के समीप गुरुवार को बाइक सवार दो युवकों ने एक अधेड़ व्यक्ति को ठोकर मार दी।जिससे अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा रानीगंज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
मृतक रानीगंज नगर पंचायत के हसनपुर गांव का रहने वाला 60 वर्षीय देशराज यादव पिता मोतीलाल यादव था। इस घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गया। घायलों में मो. मोदस्सिर और मो.तौसीफ है। घटना को लेकर घायल बाइक सवार युवकों ने बताया कि घर से वे लोग रानीगंज ब्लॉक जा रहे थे। इसी दौरान अधेड़ व्यक्ति अचानक गाड़ी के आगे आ गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया गया,जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद देशराज यादव को मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि बाइक सवार युवकों से पूछताछ की जा रही है।लिखित आवेदन के बाद समुचित विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।