सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,एक की हालत गंभीर
अररिया, 13 मई(हि.स.)। अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग में डाक बंगला बीड़ी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल युवकों को सदर अस्पताल लाया,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज किया जा रहा है।
मृतक ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पैरवाखोड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी अशोक सिंह के 19 वर्षीय बेटा बंधन बहरदर है,जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरा युवक आधानु सिंह पुत्र 30 वर्षीय बिजेंद्र सिंह है।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना को लेकर परिजन ने बताया कि रविवार की देर रात बंधन बहरदार अपने दोस्त के साथ बहन का तिलक लेकर गया था,जहां से लॉटने के क्रम में सोमवार को हादसा हुआ।रात को तिलक के बाद आज शादी होनी है।
मामले में ताराबाड़ी थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा रही है।आवेदन मिलने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।