नालंदा में निर्माणाधीन पुल से बाइक सवार युवक पर गिरी भारी प्लेट, मौत

नालंदा में निर्माणाधीन पुल से बाइक सवार युवक पर गिरी भारी प्लेट, मौत
WhatsApp Channel Join Now
नालंदा में निर्माणाधीन पुल से बाइक सवार युवक पर गिरी भारी प्लेट, मौत


पटना, 9 दिसंबर (हि.स.)। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव के पास शनिवार दोपहर बख्तियारपुर-रजौली फोर लाइन निर्माण कार्य के दौरान भारी प्लेट गिरने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।

बाइक सवार युवक हरनौत से बिहारशरीफ जा रहा था। इसी दौरान फ्लाईओवर निर्माण कार्य में लगाई जा रही प्लेट गिर गई। इससे युवक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से प्लेट को हटाकर युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनौत ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं। हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि मृतक चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव निवासी रणविजय सिंह है।

स्थानीय लोगों ने फोर लाइन निर्माण कार्य में लगे कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कंपनी के कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story