घर लौटने के क्रम में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

WhatsApp Channel Join Now
घर लौटने के क्रम में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत


अररिया,10 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के फारबिसगंज कॉलेज चौक के पास सर्विस रोड में बीती देर रात एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ में टक्कर मार दी।जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार मृतक की शिनाख्त गोगी पोठिया वार्ड संख्या छह के रहने वाले मो. अलीग पिता मो.कय्यूम के रूप में की गई।

सूचना के बाद देर रात फारबिसगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।मो. अलीग आवश्यक कार्य से गोगी पोठिया से फारबिसगंज आया हुआ था और रात को फारबिसगंज से वापस अपनाले घर की ओर लौट रहा था।इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ में टकरा गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।मामले की पुष्टि फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने भी की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story