रालोजद ने सहकारिता मंत्री के बर्खास्तगी को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
रालोजद ने सहकारिता मंत्री के बर्खास्तगी को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन






अररिया 25मई(हि.स.)। राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिलाध्यक्ष विभाष चंद्र मेहता के नेतृत्व में रालोजद के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को बिहार के राज्यपाल के नाम डीएम को एक ज्ञापन सौंपा।

शिष्टमंडल ने बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के बिगड़े बोल को लेकर उनके बर्खास्तगी की मांग की।मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव रमेश मेहता समेत प्रकाश पासवान,अयोधी मेहता,श्याम मेहता,चंदन यादव,अमरेश मंडल आदि मौजूद थे।

पार्टी के प्रदेश महासचिव रमेश मेहता ने कहा कि गया के महिला जिला पार्षद करिश्मा कुमारी पर सहकारिता मंत्री का आपत्ति जनक बयान मातृ शक्ति को कलंकित करने वाला है। उनका बयान भारतीय संविधान के आत्मा के विपरीत है।

उन्होंने चेतावनी दी कि सहकारिता मंत्री पर यदि कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।उन्होंने कहा कि पार्टी स्वच्छ राजनीति में विश्वास रखती है और इस तरह के बयान देने वाले लोकतंत्र के प्रहरी कभी नहीं हो सकते।इसलिए ऐसे लोगों को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

Share this story