राजद कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर किया धरना प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
राजद कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर किया धरना प्रदर्शन


राजद कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर किया धरना प्रदर्शन


राजद कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर किया धरना प्रदर्शन


फारबिसगंज/अररिया , 28 नवंबर (हि.स.)।अररिया में 65 फीसदी आरक्षण को लेकर राजद की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया गया।समाहरणालय परिसर के पास सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे राजद के लोगों ने नीतीश कुमार की सरकार को आरक्षण विरोधी बताया। एक दो दिवसीय धरना का नेतृत्व अररिया राजद के जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने किया। वही, धरने के दौरान मौजूद राजद नेताओं ने कहा कि सरकार 65 प्रतिशत आरक्षण लागू करे, नहीं तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष मनीष यादव की ओर से बताया गया कि अरबों रुपया खर्च करके जातीय जनगणना बिहार में कराया गया था। उस समय नीतीश कुमार की ही सरकार थी।

राजद सहयोगी पार्टी के रूप में थी। यह पैसा गरीब किसान, मजदूर की खून पसीने की कमाई थी। लेकिन इसका लाभ गरीबों, मजदूरों को नहीं मिला, क्योंकि ये तय हुआ था कि 65 प्रतिशत हम आरक्षण बढ़ा के देंगे। लेकिन बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आज तक उसे ठंडे बस्ते डाल कर रखी हुई है। उसके विरोध में हमारा यहां धरना जारी है, जो तब तक लगातार चालू रहेगा जब तक कि सरकार इसको लागू नहीं कर देती है। वही, जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में सरकार उदासीन है। इसके चलते दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। पात्र वर्ग को आरक्षण दिलाने की लड़ाई राजद अंतिम दम तक लड़ेगी। धरना के माध्यम से राज्यपाल को आरक्षण का मामला बताने का काम करेंगे।

आरक्षण का लाभ लाभुकों को मिलना चाहिए। आरक्षण को लेकर पहले राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लड़ाई थी, आज हम कार्यकर्ता लड़ रहे हैं. वही, इस मौके पर राजद के शाहनवाज आलम, अविनाश आनंद, जगदीश झा गुड्डू, आयुष अग्रवाल, सुशील विश्वास,राशिद मुश्ताक रूमी,अंजर आलम समेत राजद के कई बड़े पदाधिकारी कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story