उद्योग मंत्री का राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

उद्योग मंत्री का राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
उद्योग मंत्री का राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


अररिया, 09 दिसंबर (हि.स.)। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने मधुबनी से नेपाल के विराटनगर जा रहे बिहार सरकार के उद्योग मंत्री एवं अखिल भारतीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ का राजद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पलासी के पास नेशनल हाईवे पर फूलमाला और बुके देकर स्वागत किया।

मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज के बियाडा पर निर्माणाधीन ग्लूकोज एवं स्टार्च कंपनी के संदर्भ में मंत्री को जानकारी देते हुए शीघ्र शुरू करवाये जाने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की। उद्योग जगत में व्यापार को बढ़ावा के साथ युवाओं के रोजगार के लिए मंत्री के समक्ष अपनी बात को रखते हुए राजद नेताओं ने कहा कि अररिया जिला सीमांचल के क्षेत्र में सबसे पिछड़ा जिला है। यहां के 70 फीसदी युवा आज भी बेरोजगार है। ऐसी स्थिति में सीमांचल में यदि अच्छी कंपनी का आगमन होता है तो सीमांचल के युवाओं को रोजगार मिल जाएगा।

स्वागत करने वालों में राजद नेता सह जिला 20 सूत्री सदस्य अमित पूर्वे, व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव आयुष अग्रवाल, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वाहिद अंसारी, युवा राजद फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष रेहान आलम एवं दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story