राजद जिला कार्यालय में दी गई पूर्व केंद्रीय मंत्री को श्रद्धांजलि

राजद जिला कार्यालय में दी गई पूर्व केंद्रीय मंत्री को श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
राजद जिला कार्यालय में दी गई पूर्व केंद्रीय मंत्री को श्रद्धांजलि






अररिया 04जनवरी(हि.स.)। अररिया जिला राजद कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमउद्दीन को उनके जयंती पर गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई।जिलाध्यक्ष मनीष यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद सरफराज आलम जी एवं जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं उनके संघर्षों पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव आयुष अग्रवाल,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद, जिला कोषाध्यक्ष सुधीर यादव, जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story