एमएलसी कारे शोएब ने राजद प्रत्याशी के जीत का किया दावा,कहा मरहूम तस्लीमुद्दीन के नक्शे कदम पर हैं शाहनवाज आलम
अररिया, 28 अप्रैल(हि.स.)। राजद के एमएलसी कारे शोएब ने अररिया में राजद प्रत्याशी के जीत का दावा किया है।रविवार को जिला राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में विधान पार्षद कारे शोएब ने कहा कि प्रत्याशी शाहनवाज आलम अपने पिता मरहूम जनाब तस्लीमुद्दीन के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और उन्हें हरेक जाति धर्म के मानने वाले लोगों का समर्थन मिल रहा है।
आईएनडीआई गठबंधन के प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में कई दिनों से लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे युवा राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विधान पार्षद कारे शोएब ने कहा कि देश के युवा परेशान हैं।रोजगार नहीं है। किसान परेशान है। सरकार के काले कानून के विरोध में किसान आंदोलन में साढ़े सात सौ से अधिक किसानों की शहादत हुई।मणिपुर जल रहा है। महिलाओं की नंगी परेड कराई जा रही है और प्रधानमंत्री नारी शक्ति वंदन की बात करते हैं।देश के प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
उन्होंने पूछा कि आखिर प्रधानमंत्री किसी सभा में यह क्यों नहीं बता रहे कि उनके द्वारा जो 2014 में वादे किए गए थे दो करोड़ रोजगार देंगे , 15 लख रुपए खाते में आएंगे , 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी , प्रधानमंत्री ने कहा था महंगाई पर नियंत्रण होगा , डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए के स्तर में सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में 17 साल तक सरकार में रहने के बाद भी भाजपा ने कुछ नहीं किया। जबकि हमारे 17 महीने के सरकार में साढ़े पांच लाख युवाओं को रोजगार मिला।सवा लाख कर्मचारियों की स्वास्थ्य विभाग में बहाली का काम अंतिम चरण में था, जब सरकार बदल गई। हमारी सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका तालिमी मरकज के साथी हों या टोला सेवक सबकी चिंता की।
पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री के बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने वाले बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में विधान परिषद सदस्य ने कहा प्रधानमंत्री उल जलूल भाषण देते है। कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया यहां नहीं हैं।सभी भारत के नागरिक हैं।अगर कोई घुसपैठिया है तो प्रधानमंत्री जी बताएं कि 10 साल से उसकी सरकार क्या कर रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।