विधानपरिषद में राजद एमएलसी ने मरीन ड्राइव पर कैमरा लगाने की मांग रखी

WhatsApp Channel Join Now


पटना, 13 मार्च (हि.स.)।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पटना मरीन ड्राइव पर सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को बिहार विधान परिषद् में राजद के तरफ से पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मरीन ड्राइव पर कैमरा लगाई जानी चाहिए।

राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि, राज्य की खूबसूरती में शुमार पटना गंगा मरीन ड्राइव पर कैमरा लगाया जाना चाहिए ताकि वहां ओवर स्पीड चलाने वाले के खिलाफ एक्शन लिया जा सके और एक्सीडेंट की घटना पर भी लगाम लगाया जा सके। इसके साथ ही इनका एक्सपेंशन भी जल्द से जल्द किया जा सके।

उन्होंने कहा कि, उपमुख्यमंत्री ने पिछले महीने की ट्वीट कर कहा था कि गंगा पथ की व्यवस्था को लेकर एक फॉलोअप मीटिंग हुई और इस मीटिंग में गंगा पथ को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित किया जाएगा। इन तमाम सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि अभी सिर्फ एक हिस्सा बनकर तैयार हुआ है आगे हिस्सा बनना बाकी है और सभी काम सही तरीके से चल रहा है।इसलिए हैं जल्द से जल्द इसे पूरा करवाने की मांग कर रहे हैं।

सुनील सिंह की इस मांग पर भाजपा के एमएलसी दिलीप जायसवाल भी खड़े हो गए और उन्होंने विधान परिषद् के सभापति से आग्रह किया कि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसमें हां और ना का तो कोई जगह ही नहीं बनता है। इसलिए इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।दिलीप जयसवाल के इस आग्रह को आसन ने स्वीकार कर लिया है और आसन ने कहा कि इस पर जल्द ही अमल किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Share this story