रील बनाने के चक्कर में ट्रेन से कटकर दो युवक की मृत्यु

WhatsApp Channel Join Now
रील बनाने के चक्कर में ट्रेन से कटकर दो युवक की मृत्यु


बेतिया, 07 फरवरी (हि.स)। पूर्वी चंपारण रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से बेतिया मुजफ्फरपुर रेलखंड के परसा हॉल्ट के बहुअरवा ढाला के समीप दो युवकों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।मृतकों की पहचान सेनुअरिया पंचायत के अमवा बैरागी टोला निवासी अमेरिका महतो का 17 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार एवं सुरेन्द्र महतो का पुत्र 15 वर्षीय सूरज कुमार के रुप मे हुई है।

ख़बर के अनुसार दोनों युवक रील बनाने के लिये परसा हाल्ट के समीप बहुअरावा गुमटी के समीप गये हुए थे।इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई।

इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परसा रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन से कटे हुए क्षत विक्षत हालत में दो युवकों का शव बरामद किया गया है।रील बनाने के क्रम मे घटना घटी है।दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमानुल हक़ /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story