अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में लंबित मामलों का निपटारे का आदेश
कटिहार, 08 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि प्रशाखा, लोक अभियोजक कटिहार, जिला अभियोजन पदाधिकारी कटिहार एवं संबंधित अपर लोक अभियोजन पदाधिकारी, सभी विशेष लोक अभियोजन, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी ने भाग लिया।
बैठक में कटिहार जिला अंतर्गत विभिन्न न्यायालय में लंबित एवं निष्पादित कांडों की समीक्षा की गई। लंबित वादों को अधिक से अधिक निष्पादन हेतु सार्थक पहल एवं सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। विशेष रूप से अभियुक्तों की उपस्थिति, अभियोजन साक्ष्य आरोप गठन एवं पुलिस पेपर्स आपूर्ति हेतु लंबित कांडों पर प्राथमिकता देते हुए व्यापक चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को अधिकतम कांडों के निष्पादन हेतु चौकस रहते हुए कार्रवाई के साथ-साथ समन्वय स्थापित करके परिणाम प्राप्ति हेतु निर्देशित किया। इस बैठक का उद्देश्य अभियोजन कार्यों में सुधार लाना और लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करना है। इस बैठक से अभियोजन कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है और लंबित मामलों का निपटारा जल्द होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।