विधायक ने लिया कटाव स्थल का जायजा
भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर पंचायत के गुवारीडीह पुरातत्विक टीले के पास खेतों का कोसी नदी तेजी से कटाव कर रही है। इसको लेकर गुरूवार को बिहपुर विस के भाजपा विधायक ई.शैलेंद्र क्षेत्र के किसानों के संग गुवारीडीह पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
विधायक शैलेंद्र ने कहा कि यह क्षेत्र हर वर्ष मानसून में जलस्तर बढ़ने पर किसानों की उपजाऊ भूमि कटाव के गंभीर खतरे में आ जाता है। जिससे बांध की सुरक्षा पर भी संकट उत्पन्न हो जाता है। इस बार मानसून से पहले ही इसका स्थाई समाधान, किसानों के खेतों की रक्षा और बांध को सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।
मालूम हो कि वर्ष 2021 में कोसी की वर्तमान धारा गुवारीडीह से पुरानी धारा बैनाडीह में शिफ्ट कराने का कार्य 18 करोड़ 64 लाख की लागत से पायलट चैनल का कार्य हुआ था। जो पूरी तरह से फेल हो गया था। इस पायलट चैनल की ओर ध्यान दिलाते हुए विधायक ई.शैलेंद्र ने बीते पांच अक्टूबर को पटना में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन भी दिया था, जिसमें बताया गया था कि वर्ष 2020-21 में खुदे पायलट चैनल में गाद भर गया है।
किसानों और ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही इस कटाव को ना रोका गया तो कोसी की मुख्यधारा कोसी तटबंध तक जल्द ही पहुंच जाएगा। यह जानकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम ने दी। इस मौके पर रूपेश रूप, सौरव कुमार, लालमोहन, सिंटू व कल्याण कुंवर समेत कई ग्रामीण और किसान भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

