चौकीदार संवर्ग में कार्यरत कर्मियों को प्रोन्नति को लेकर समीक्षा बैठक

चौकीदार संवर्ग में कार्यरत कर्मियों को प्रोन्नति को लेकर समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
चौकीदार संवर्ग में कार्यरत कर्मियों को प्रोन्नति को लेकर समीक्षा बैठक


चौकीदार संवर्ग में कार्यरत कर्मियों को प्रोन्नति को लेकर समीक्षा बैठक


चौकीदार संवर्ग में कार्यरत कर्मियों को प्रोन्नति को लेकर समीक्षा बैठक


सहरसा,30 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में चौकीदार संवर्ग में कार्यरत कर्मियों को उसके पद सोपान में प्रोन्नति दिए जाने में/औपबंधिक वरीयता क्रम हेतु बैठक की समीक्षा की गई। सामान्य शाखा के प्रभारी द्वारा कुल 297 चौकीदारों के प्रोन्नति हेतु कोटिवार सूची जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सामान्य शाखा प्रभारी को निर्देश दिया कि जिन चौकीदारों के नाम के सामने साक्षर अंकित है वह अपना शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। साथ ही यदि किसी कर्मी को उक्त सूची में और भी किसी प्रकार की आपत्ति हो तो दिनांक 06.02.24 तक दावा /आपति जिला सामान्य शाखा, सहरसा में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि तक दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर यह माना जाएगा की प्रकाशित सूची पर कर्मियों का कोई आपत्ति नहीं है तदनुसार अंकित वरीयता क्रम कोटी सूची प्रकाशन करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story