जिला स्कोर कार्यकारिणी समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
सहरसा,06 जनवरी (हि.स.)। समाहर्ता सह जिला निबंधन सह अध्यक्ष,सहरसा स्कोर की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्कोर कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला निबंधन कार्यालय अंतर्गत कार्यरत स्कोर समिति के कार्यो की समीक्षा की गई।
इसमें जिला निबंधन कार्यालय,सदर,सहित अवर निबंधन कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।जिसके अंतर्गत कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति,साफ-सफाई,एवं कार्यालय के आय-व्यय तथा कम्प्यूटर कक्ष को सुसज्जित करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया तथा कोर्ट में आमजनों की सुविधा हेतु यथा शीध्र फेंकिग मशीन लगाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता,जिला कोषागार पदाधिकारी, भवन निर्माण कार्यपालक अभियंता,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी,शाखा प्रबंधक,भारतीय स्टैट बैंक,जिला अवर निबंधक सहरसा एवं अवर निबंधक सिमरी बख्तियारपुर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।