जिलाधिकारी की उपस्थिति में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी की उपस्थिति में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक


समस्तीपुर, 26 सितम्बर (हि.स .)। जिलाधिकारी समस्तीपुर की उपस्थिति में गुरुवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा के क्रम में मुख्य सचिव द्वारा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, जीविका अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग ,गृह विभाग ,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ,विद्युत विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन ,स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई।

मुख्य सचिव महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी विभाग की विभागों की अगले 1 साल के लिए कार्य योजना तैयार की जानी है एवं निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण किया जाना है, अतः सभी पदाधिकारी कार्य योजना के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा एवं संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुख्य सचिव महोदय द्वारा जिलाधिकारी समस्तीपुर को सभी संबंधित विभागों की सतत अनुश्रवण एवं निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया ।

बैठक में जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा ,अपर समाहर्ता समस्तीपुर, नगर आयुक्त समस्तीपुर ,उप विकास आयुक्त समस्तीपुर ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी समाहरणालय सभा कक्ष में उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story