समन्वय समिति की बैठक में एनओसी प्रक्रिया शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश
कटिहार, 19 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं हेतु भूमि उपलब्धता और अग्रिम भुगतान की गई राशियों के उपयोग संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों से प्रत्येक प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, खेल मैदान, पानी की टंकी, पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र आदि हेतु आवंटित भूमि की स्थिति की सख्त समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि इन विकास कार्यों हेतु भूमि उपलब्ध कराने और एनओसी प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने का प्रयास किया जाए।
बैठक में आपदा प्रबंधन कोष से किए गए अग्रिम भुगतान, बाढ़ पीड़ितों के भुगतान एवं आपदा संबंधी अन्य भुगतानों के उपयोगिता प्रमाण-पत्र को सभी अंचलाधिकारियों से शीघ्र जिला मुख्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को जनता दरबार का नियमित आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनता दरबार का रिपोर्ट जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने तथा वहाँ प्राप्त आवेदनों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

