राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक, आदर्श जिला बनाने पर जोर

WhatsApp Channel Join Now
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक, आदर्श जिला बनाने पर जोर


बक्सर, 03 जनवरी (हि.स.)।

प्रधान सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सी. के. अनिल की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी साहिला, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि बक्सर जिले को राजस्व मामलों में एक आदर्श जिला के रूप में विकसित करने हेतु सभी स्तरों पर त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के क्रम में दाखिल–खारिज, म्यूटेशन, परिमार्जन, आधार सीडिंग, भू-लगान, आरओआर, लैंड बैंक, जन शिकायत, राजस्व महा अभियान, राजस्व न्यायालय तथा भू-अर्जन से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रधान सचिव ने सभी अंचलाधिकारियों को राजस्व कर्मचारी एवं अमीन की दैनिक डायरी संधारण तथा उनके कार्यों की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी राजस्व कर्मियों का आधिकारिक ई-मेल आईडी बनाकर सार्वजनिक करने को कहा गया।

आधार सीडिंग शत-प्रतिशत पूर्ण करने, राजस्व महा अभियान की रिपोर्ट दो दिनों में अपलोड करने तथा 15 जनवरी से पूर्व लैंड बैंक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सरकारी भूमि के डिजिटलीकरण, अवैध जमाबंदी निरस्तीकरण, अतिक्रमण हटाने एवं एससी एसटी भूमिहीन परिवारों को नियमानुसार भूमि पर दखल दिलाने पर भी विशेष जोर दिया गया।

इसके अतिरिक्त परिमार्जन मामलों का निष्पादन 75 दिनों में तथा एक जनवरी तक लंबित सभी आवेदनों का एक माह में निपटारा करने का निर्देश दिया गया। भू-अर्जन मामलों में शिविर लगाकर पात्र रैयतों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ बैठक संपन्न हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story