एनएच 527 पर बनाए गए कोयला डिपो को हटाने की मांग

एनएच 527 पर बनाए गए कोयला डिपो को हटाने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
एनएच 527 पर बनाए गए कोयला डिपो को हटाने की मांग




अररिया 18दिसंबर(हि.स.)। भारत नेपाल को जोड़ने वाली एनएच 527 में बथनाहा स्थित ज्योति पेट्रोल पंप के बगल में आबादी बाहुल्य इलाके के बीचो बीच नियम को ताक पर रख नेपाल जाने वाले कोयले के भंडारण को लेकर बनाए गए डिपो को स्थानीय लोगों ने हटाने की मांग की है।

मामले को लेकर स्थानीय समाजसेवी शत्रुघ्न यादव की ओर से बथनाहा ओपी थानाध्यक्ष और एसडीएम और एसडीपीओ को पत्र देकर हटाने की मांग की गई है।कोयले के लोडिंग एवं अनलोडिंग के दौरान उड़ने वाले कोयला के धूलकण से आसपास के वातारण में भारी प्रदूषण बने रहने के कारण आम लोगों का रहना दुभर हो जाने की बात आवेदन में की गई है। उड़ते कोयले के धूलकण के कारण आसपास के बच्चे एवं बुजुर्गो में सांस की तकलीफ उत्पन्न हो गई है।

समाजसेवी शत्रुघ्न यादव ने एनएच 527 पर आबादी बाहुल्य इलाके के बीचोबीच बने इस अवैध कोयला डिपो को अविलंब हटाने की मांग अधिकारियों से की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story