गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बैठक

WhatsApp Channel Join Now
गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बैठक


अररिया, 15 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई।

बैठक में विभिन्न महकमे के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में एसडीएम ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए देशभक्ति की भावना से राष्ट्रीय पर्व को मनाए जाने को लेकर चर्चा किया। एसडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह एवं मुख्य झंडोतोलन ऐतिहासिक काली मेला मैदान परिसर में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बैठक में बच्चों द्वारा राष्ट्रगान, स्काउट एंड गाईड के बच्चों द्वारा परेड तथा उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किए जाने के साथ पुरुस्कृत किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार झंडोतोलन समारोह स्थल पर जो झांकी प्रस्तुत किया जाय वह सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित हो। उन्होंने कहा कि झांकी मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ एवं स्वच्छता पर आधारित हो।

उन्होंने बताया कि झांकी एवं परेड का रिहर्सल आगामी 21 एवं 22 जनवरी को किया जाएगा। मुख्य झंडोत्तोलन स्थल पर सुबह 8 बजे से झांकी का आयोजन होगा। वहीं उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से एक दिन पूर्व 25 जनवरी की सुबह शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया जाएगा। माल्यार्पण कार्यक्रम उन्होंने शहर के सुभाष चौक से शुरुआत किए जाने की बात कही।

एसडीओ ने कहा कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अवस्थित महापुरुषों के प्रतिमाओं का रंग रोगन, साफ सफाई फारबिसगंज नप के द्वारा व जोगबनी नगर का साफ सफाई जोगबनी नप के द्वारा कराया जायेगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन बुचर खाना बंद रहेगा। एसडीएम ने कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों को मौजुद रहने के साथ साथ प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से किए जाने की जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह एवं मुख्य झंडोतोलन में शहर के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने राष्ट्रीय पर्व में सभी लोगों की सहभागिता होने की जानकारी दी। इस मौके पर बैठक में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण के अलावा नरपतगंज सीओ, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, एमो इंद्रजीत कुमार, नरपतगंज एमो पुनीता कुमारी, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, पीएससी प्रबंधक सैयदज्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता, समाजसेवी वाहिद अंसारी, रमेश सिंह, दिलशाद अहमद, शमशाद अंसारी, पंकज कुमार, घनश्याम शाह, ज्योति सिंह, ननकी यादव, दशरथ शर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story