गणतंत्र दिवस पर भारत-नेपाल सीमा पर बढी चौकसी
पूर्वी चंपारण,25 जनवरी(हि.स.)। 75वां गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर चौकसी बढा दी गई है। सुरक्षा बल की सतर्क निगाहे पूरे सीमाई क्षेत्रों पर लगी है। एसएसबी के जवान नेपाल की ओर से आने वाले हर व्यक्ति और वाहन की सघन जांच कर रहे है।इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसी को तैनात किया गया है। इसके साथ ही रक्सौल स्टेशन पर भी आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से स्नैपर डाॅग और अन्य उपकरणो से ट्रेन के साथ हर यात्रियो की जांच कर रहे है।
संदिग्ध यात्रियों की विशेष जांच की जा रही है। साथ में हर यात्रियों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। स्टेशन से खुलने वाली प्रत्येक ट्रेन के प्रत्येक बोगियों की सघनता से जांच की जा रही है। एजेंसियों की नजर ऐसी बनी हुई है कि कोई परिंदा भी पर नही मार सकता है। वही मैत्री पुल पर जांच का नेतृत्व एसएसबी सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद कर रहे है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप व जीआरपी प्रभारी श्रीधर मुकुंद कर रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।