रेणु के परिजनों ने सीएम से मुलाकात कर स्टार्च फैक्ट्री चालू कराने की लगाई गुहार
अररिया,13 मार्च (हि.स.)।
फणीश्वरनाथ रेणु के पुत्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय अपने अग्रज पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित आवास पर मुलाकात की और फारबिसगंज के निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री को जल्द चालू कराने की मांग की।
मुलाकात के दौरान क्षेत्र को विभिन्न समस्याओं के साथ किसानों को होने वाली परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए मक्का के रिकार्ड उत्पादन के बावजूद बाजार नहीं मिल पाने के कारण हो रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए फारबिसगंज के बियाडा में निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री को जल्द चालू कराये जाने को इलाके की मांग करार दिया।जिसे मुख्यमंत्री की ओर से संज्ञान में लिये जाने का दावा दक्षिणेश्वर प्रसाद राय ने किया।
उन्होंने जिले में चल रहे रेल परियोजनाओं और निर्माणाधीन कार्यों के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।भूमि अधिग्रहण के बाद रेल परियोजना के कार्यों में तेजी आने की जानकारी दी गई।मौके पर मौजूद पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु ने मुख्यमंत्री को औराही हिंगना घर आने का न्यौता दिया,जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए आने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रेणु के परिवार वालों से काफी आत्मीय संबंध है और इससे पहले दो बार उनके आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात करने के साथ पटुआ का साग सहित भक्का का स्वाद ले चुके हैं।इतना ही नहीं स्व.रेणु की पत्नी के कहने पर भाजपा और जदयू गठबंधन वाले 2010 के चुनाव में नीतीश कुमार के पहल पर भाजपा की ओर से रेणु जी के बड़े पुत्र पदम पराग राय वेणु को टिकट भी दिया गया था और रिकार्ड मतों से जीत भी दर्ज करवाया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।