रेणु की जयंती राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनी,बनाई मानव श्रृंखला

रेणु की जयंती राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनी,बनाई मानव श्रृंखला
WhatsApp Channel Join Now
रेणु की जयंती राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनी,बनाई मानव श्रृंखला




अररिया 04 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में सोमवार को मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर फणीश्वरनाथ रेणु को श्रद्धांजलि दी।

मौके पर विद्यालय के प्रधान कुमार राजीव रंजन ने कहा कि फणीश्वरनाथ रेणु का जन्म 4 मार्च 1921 को औराही हिंगना में हुआ था। उनकी एक उपन्यास परती परिकथा में वर्तमान विद्यालय स्थित पोषक क्षेत्र गोलाबाड़ी की भी जिक्र है। उनकी रचनाएं मैला आंचल,ठेस एवं पपरती परिकथा काफी चर्चित रही।

मौके पर मौजूद चार्ल्स किस्कू ने बच्चों और ग्रामीणों से अपील की कि सुरक्षा उपकरणों का व्यवहार करते समय सतर्कता बरते ताकि दुर्घटना से बचाव किया जा सके। इस मौके पर लाला हरदयाल को भी याद किया गया।मौके पर लुखी देवी,आरती देवी,ललिता कुमारी,मीना टुड्डू, रतन मुर्मू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अररिया/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story