रेणु परिवार की अनोखी पहल,उच्च शिक्षा के अलख के लिए दिया जमीन दान

रेणु परिवार की अनोखी पहल,उच्च शिक्षा के अलख के लिए दिया जमीन दान
WhatsApp Channel Join Now
रेणु परिवार की अनोखी पहल,उच्च शिक्षा के अलख के लिए दिया जमीन दान




अररिया, 21 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध आंचलिक साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के परिवार वालों ने उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग के अधीनस्थ औराही हिंगना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के बगल में इंटर क्लास शुरू करने के लिए प्रस्तावित भवन के लिए भूमि को भवन निर्माण करने वाले संवेदक को भूमि उपलब्ध करवाया।

इस बात की जानकारी रेणु के छोटे पुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने दी है। सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि समाज में बेहतर शिक्षा के लिए मूलभूत ढांचा के लिए रेणु परिवार हमेशा आगे रहा है जिसका प्रमाण है चार एकड से अधिक अपनी आवासीय भूमि स्कूल के लिए दे चुके हैं। समाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि यह बहुत हीं बडा सुखद संयोग है कि जिस भूमि पर कभी उनके बडे भाई व फारबिसगंज के पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु फ्लावर मिल चलाते थे आज उन्हीं की परिकल्पना बेहतर ढंग से भली भूत होकर समाज के बच्चे बच्चियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सन 1986-87 में जब अररिया-पूर्णिया जिला का अंग था । उसी समय पूर्णिया के तत्कालीन जिलाधिकारी रामसेवक शर्मा को इस बात से अवगत करवाया गया कि रेणु गांव में विद्यालय नहीं है। इसके बाद आग्रह करने पर गांव का दौरा किए और तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी देव चन्द्र झा को अविलंब वहां स्कूल भवन बनवाने का निर्देश दिया। जिसके लिए रेणु परिवार ने राज्यपाल के नाम जमीन रजिस्ट्री कर दिया। जब स्कूल भवन बनकर तैयार हुआ तो प्राथमिक सहायक मध्य विद्यालय भवन का उद्घाटन हरियाणा के तत्कालीन गवर्नर धनिक लाल मंडल के कर कमलों द्वारा किया गया फिर 2009 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी रेणु गांव आए तो उक्त स्कूल के बगल में हेलीपैड बना था और स्कूल में स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था।

सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि इस विद्यालय को देखकर मुख्यमंत्री काफी खुश हुए और वही मेरे द्वारा उनसे आग्रह किया गया कि यहां हाई स्कूल नहीं है और लड़कियों को पांच किलोमीटर दूर सिमराहा पैदल जाना पडता है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्कूल के पीछे जमीन के बारे जानना चाहा किसकी है ? मेरे द्वारा यह बताए जाने पर कि यह रेणु परिवार की है, इतना सुनते हीं वे साथ में मौजूद तत्कालीन शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को फौरन वहां हाईस्कूल बनवाने का निर्देश दिया जिसके लिए पुनः रेणु परिवार ने अपनी भूमि दिया, और अब इंटर की पढ़ाई के लिए प्रस्तावित भवन के लिए रेणु परिवार की ओर से मेरे द्वारा विद्यालय के ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र संवेदक को सौंपा गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता ने बिहार सरकार व अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की है कि उक्त विद्यालय का नाम भूमि दाता रेणु परिवार की ओर से उनके पिता व अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के नाम पर किया जाए। यह जिला समेत सूबे को भी गौरवान्वित करने वाली बात होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story