गायत्री परिवार के सौजन्य से देवपूजन कार्यक्रम आयोजित
मधुबनी,27 जुन, (हि.स.)। मुख्यालय स्थित गंगासागर पर गायत्री परिवार द्वारा गुरुवार को देवपूजन कार्यक्रम आयोजित की गई।
अवसर पर सनातन धर्म कर्म आस्था को समर्पित लोगों ने श्रद्धापूर्वक हिस्सा लिया। अवसर पर शैक्षणिक सत्र में युवा वर्गों की उल्लासपूर्वक खासे उपस्थिति रहा। गायत्री परिवार द्वारा कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं में मन बुद्धि को जागृत करने व राग द्वेष ईर्ष्या अहंकार की नाश को शपथ दिलाई गई।
अवसर पर वक्ताओं ने परम्परागत विचार में आधुनिक धार्मिक समन्वय कार्यक्रम की महत्ता बताया। देवपूजन में मुख्यालय के वरीय चिकित्सक डॉ महेन्द्र सिंह ने गुरू वंदना की व पुष्पांजलि अर्पित किया। प्रज्ञा पुराण प्रवचन की कथा वाचन में ''ऊं'' शब्द की नाभि उच्चारण से मानसिक तनाव दूर होने व आध्यात्मिक सृजन से मष्तिष्क से विकार नष्ट की वृहत व्याख्यान प्रस्तुत की गई।
गायत्री परिवार के संयोजक प्रो विमल कुमार सिंह ने कहा कि युवा वर्गों में आध्यात्मिक परम्परानुसार अर्वाचीन विचारधारा की समन्वय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।