रिफाइनरी ने दिनकर के प्रारंभिक पाठशाला में आयोजित किया सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
बेगूसराय, 04 नवम्बर (हि.स.)। बरौनी रिफाइनरी द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रारंभिक पाठशाला मध्य विद्यालय बारो के सभागार में सतर्कता जागरूकता के तहत ''ग्राम सभा'' का आयोजन किया गया।
मौके पर महाप्रबंधक (सतर्कता) एन. राजेश ने अपने संबोधन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का उल्लेख किया। जिनकी ईमानदारी और अखंडता के कारण हमारे देश की एकता बनी रही। हमें उनके सिद्धांतों का पालन करना चाहिए, जो सतर्कता जागरूकता सप्ताह के थीम ''भ्रष्टाचार का विरोध करें ; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें'' में झलकता है।
उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के लिए ''नहीं'' कहने का भी आग्रह किया, क्योंकि उन्होंने सतर्कता प्रतिज्ञा ली है कि ना तो रिश्वत लेंगे और ना ही देंगे। प्रबंधक (सतर्कता) राजेश कुमार ने सतर्कता जागरूकता शपथ दिलाई। ग्राम सभा में रिफाइनरी के मुख्य प्रबंधक (कर्मचारी सेवा, सीएसआर) नीरज कुमार एवं वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) रवि भूषण कुमार ने भी विचार रखे।
मौके पर मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, प्रमोद सिंह, संतोष आर्य, प्रेम कुमार पिंटू, वार्ड पार्षद अशोक ठाकुर, मो. हासिम, पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार, पूर्व उपमुख्य पार्षद पंकज मिश्रा एवं प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह उपस्थित थे थे। आमसभा में उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने और अपने दायित्व का बेहतर निष्पक्ष तरीके से निर्वहन की शपथ दिलाई गई।
प्रमोद सिंह के संचालन में भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित ग्राम सभा में बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए। जिन्हें सत्यनिष्ठा और आत्मनिर्भरता की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। बरौनी रिफाइनरी द्वारा आयोजित इस ग्राम सभा में करीब एक सौ ग्रामीणों ने भाग लिया तथा अपनी प्रतिक्रिया साझा की।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।