रात्रि में पकड़ी गई रेड लाइट एरिया की सभी सेक्स वर्करों को कोर्ट में किया गया पेश

रात्रि में पकड़ी गई रेड लाइट एरिया की सभी सेक्स वर्करों को कोर्ट में किया गया पेश
WhatsApp Channel Join Now
रात्रि में पकड़ी गई रेड लाइट एरिया की सभी सेक्स वर्करों को कोर्ट में किया गया पेश


पूर्णिया,28 दिसम्बर (हि.स.)। बीती रात एनजीओ द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर गठित पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा 18 महिलाओं को पकड़ा गया था। जिसमें एक महिला वहां की संचालिका थी। सभी को आज पुलिस द्वारा कोर्ट में हाजिर किया गया जहां उनका बयान कोर्ट में हुआ।

पुलिस के मुताबिक बीती रात 8:00 बजे एक एनजीओ की सूचना पर गठित की गई पुलिस टीम द्वारा हरदा के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई। इस छापेमारी का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी सीमा डागा रही थी। पकड़ी गई 18 महिलाओं में दो नाबालिग भी शामिल है।

रात्रि में इस छापेमारी के बाद अफरा तफरी मची रही और पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही थी ।पुलिस का कहना था कि जब तक सभी तरह के पूछताछ नहीं हो जाते हैं तब तक कुछ कहना मुश्किल है। सूचना अनुसार पूर्णिया एसपी के आदेश पर प्रशिक्षु डीएसपी सीमा डागा के साथ मांगा थाना इंचार्ज मिथिलेश कुमार अपने टीम के साथ तथा उड़न दस्ता एवं पुलिस लाईन की महिला और पुरुष सिपाही टीम शामिल थी। आज सभी महिलाओं को पूर्णिया न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story