रेड क्रॉस ने करीब एक सौ गरीब निःसहाय पीड़ितों के बीच कंबल का वितरण किया
सहरसा,16 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्राति के शुभ अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी परिसर में जाड़े से बचाव को लेकर नवहट्टा, महिषी, सिमरी बख्तियारपुर एवं शहर के विभिन्न वार्डो के एक सौ गरीब निःसहाय पीड़ितों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
चेयरमेन डा अबुल कलाम, कोषाध्यक्ष डा रामजी प्रसाद, प्रबंधन समिति सदस्य डा खुर्शीद आलम, कार्यालय प्रभारी रहमान आलम, भोलेन्टियर मो मोती, भूपेन्द्र मुखिया, मुरारी प्रसाद एवं जमीर उद्धीन ने कंबल वितरण किया।चेयरमैन डॉ कलाम ने बताया कि 11 जनवरी को रात्री में सदर अस्पताल के प्रसव गृह में प्रसव महिलाओं एवं सदर अस्पताल के एम्बुलेंस चालक, रात्रि प्रहरी के बीच 30 कंबल एवं रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर वस्त्रहीन, जरूरत मंद लोगों के बीच 20 कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण चेयरमेन डॉ अबुल कलाम के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष डॉ रामजी प्रसाद, प्रबंधन समिति सदस्य किशोर कुमार, जगन्नाथ चौधरी, फिरोज आलम, कार्यालय प्रभारी रहमान आलम, भोलेन्टियर मो मोती, भूपेन्द्र मुखिया के मौजूदगी में किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।