भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
भागलपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा और असीम कुमार कुल्लू मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ मालदा के मार्गदर्शन और देखरेख में मालदा डिवीजन की रेलवे सुरक्षा बल रेलवे परिसर में प्रतिबंधित वस्तुओं की अवैध ढुलाई को रोकने के लिए अपने सतर्क प्रयास जारी रखे हुए है।
इसी क्रम में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष अभियान और नियमित जांच के दौरान आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के आरपीएफ कर्मियों ने प्लेटफॉर्म नंबर 06 पर एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी। उस व्यक्ति के पास एक बैकपैक और एक ट्रॉली बैग था और उसे सत्यापन के लिए हिरासत में लिया गया। गहन जांच करने पर, उसके पास से अलग-अलग मात्रा की 54 बोतलें अवैध शराब बरामद की गईं।
एक अन्य घटना में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने प्लेटफॉर्म नंबर 01 के हावड़ा छोर के पास लावारिस हालत में पड़ी 22 बोतलें विदेशी शराब बरामद कीं। कुल मिलाकर, दोनों घटनाओं में 76 बोतलें शराब बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग 23,430 रुपया है। जब्त की गई शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग भागलपुर को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

