राजाबाजार क्रिकेट क्लब 4 विकेट से विजयी

राजाबाजार क्रिकेट क्लब 4 विकेट से विजयी
WhatsApp Channel Join Now
राजाबाजार क्रिकेट क्लब 4 विकेट से विजयी


राजाबाजार क्रिकेट क्लब 4 विकेट से विजयी


- न्यू स्टार क्रिकेट क्लब को भी सफलता

पूर्वी चंपारण,18 दिसबंर(हि.स.)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में गांधी मैदान ग्राउंड-3 पर चल रहे मलय बनर्जी (पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार के पहले मुकाबले में राजाबाजार क्रिकेट क्लब मोतिहारी ने विजयी क्रिकेट क्लब ढाका को 4 विकेट से हरा दिया।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया की टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी विजयी क्रिकेट क्लब ढाका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 163/3 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के बल्लेबाज आजम ने शानदार 87 रन व समित ने 41 रन बनाए। राजाबाजार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मणि ने 2 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी राजाबाजार क्रिकेट क्लब ने शुरू से आक्रमक तेवर दिखाया। टीम के बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच कुणाल के आखिरी समय में बनाये तेज 40 रन, बिकु के 28 रन व संजीव के 24 रन के बदौलत राजाबाजार क्रिकेट क्लब ने पूरे 20 ओवर में 163/6 रन का स्कोर बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया।

विजयी क्रिकेट क्लब ढाका के गेंदबाज प्रीतम ने 4 विकेट चटकाए। मैच में अम्पायर की भूमिका में इंद्रमोहन व मो. तैयब रहे। रिजर्व अम्पायर के तौर पर इब्राहीम लोधी उपस्थित थे। वही रेहान ने स्कोरर की भूमिका निभाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजाबाजार के खिलाड़ी कुणाल को जीके स्पोर्ट्स के सौजन्य से इसीडीसीए सचिव रवि राज, क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद, खिलाडी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व विजयी क्रिकेट क्लब ढाका के पदाधिकारी मो.हारून ने संयुक्त रूप से दिया।

दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी न्यू स्टार क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 138/7 रन का स्कोर बनाया। जवाब में खेलने उतरी राज क्रिकेट क्लब निर्धारित 20 ओवर में 118/4 रन का स्कोर ही बना पाई। मौके पर बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, खिलाड़ी प्रतिनिधि ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुड्डु, टूर्नामेंट कन्वेनर अभिषेक कुमार उर्फ छोटू व गुलाब खान, वरिष्ठ खिलाड़ी रवि चुटुन, रहमान खान, सूरजभान, आयन मिश्रा सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story