रक्सौल के रौनक केशान ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में लहराया सफलता का परचम
-बधाई देने वालों का लगा तांता
पूर्वी चंपारण,04 नवंबर (हि.स.)। जिले के रक्सौल शहर के पुराना एक्सचेंज रोड निवासी प्रमुख व्यवसायी सह समाजसेवी शिव कुमार केशान के पौत्र एवं रामकृष्ण केशान उर्फ बंटी एवं नीमा केशान के पुत्र रौनक केशान ने चार्टेड अकाउंट की फाइनल परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर न केवल परिवार का बल्कि शहर एवं जिले का नाम रौशन किया है । रौनक के सीए की डिग्री हासिल करने पर परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रो में हर्ष की लहर व्याप्त है,उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उल्लेखनीय है,कि बचपन से मेधावी रौनक का सीए की डिग्री हासिल करना केशान परिवार के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है । रौनक ने अपने एकेडेमिक कैरियर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उसने दसवीं तक की पढ़ाई डीपीएस बीरगंज से, +2 की पढ़ाई नीरजा मोदी स्कूल जयपुर से एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री हासिल की है। बता दें रौनक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढाई जारी रखते हुए सीए की तैयारी पूरे लगन से करते हुए सीए की फाइनल परीक्षा में सफलता की गाथा लिखी । रौनक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी ,दादीजी ,पिता बंटी केशान, माता नीमा केशान, चाचा रवि केशान, चाची डॉली केशान एवं गुरूजनों को दिया है । अपने पोते के सीए बनने पर रौनक के दादाजी शिव कुमार केशान ने हर्ष प्रकट करते हुए उसे आशीर्वाद देते हुए बताया कि रौनक ने सीए की फाइनल की कठिन परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर हम सबको गौरवान्वित किया है।
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन रक्सौल इकाई की अध्यक्षा सोनू काबरा,पूर्व अध्यक्षा वीणा गोयल, बिहार प्रादेशिक सम्मेलन रक्सौल के सचिव सीताराम गोयल, कैलाश चंद काबरा, राजकुमार अग्रवाल, भारत विकास परिषद रक्सौल शाखा के रजनीश प्रियदर्शी , लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष बिमल कुमार सर्राफ, कमल सर्राफ, पूर्व पार्षद सुरेश कुमार, सीए विजय अग्रवाल, सीए कमल मस्करा , जय भगवान शर्मा, कैलाश केशान, जय प्रकाश सिकारिया, हेमंत जालान, अमित जालान,मनोज जालान, नारायण रूंगटा, मिथुन गुप्ता, मधूसूदन, रीपू सूदन अशोक अग्रवाल, समेत कई लोगों ने रौनक को बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

