रक्सौल आरपीएफ नें पंद्रह बाल मजदूरों को कराया विमुक्त

रक्सौल आरपीएफ नें पंद्रह बाल मजदूरों को कराया विमुक्त
WhatsApp Channel Join Now
रक्सौल आरपीएफ नें पंद्रह बाल मजदूरों को कराया विमुक्त


रक्सौल आरपीएफ नें पंद्रह बाल मजदूरों को कराया विमुक्त


रक्सौल आरपीएफ नें पंद्रह बाल मजदूरों को कराया विमुक्त


रक्सौल आरपीएफ नें पंद्रह बाल मजदूरों को कराया विमुक्त


रक्सौल आरपीएफ नें पंद्रह बाल मजदूरों को कराया विमुक्त


-चार ठेकेदार गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पूर्वी चंपारण,06 अप्रैल(हि.स.)। रक्सौल आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही मे 15 बाल मजदूरों को विमुक्त कराया गया। बताया गया कि इन मजदूरों को ठेकेदार मजदूरी कराने अन्य प्रान्त लेकर जा रहे थे।आरपीएफ ने इसमे शामिल चार ठेकेदारों को भी गिरफ्तार किया है।

रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि इन बाल मजदूरों को रक्सौल रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की जेनरल संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए देखे जाने के बाद इनसे पूछताछ की गयी, जिसमें खुलासा हुआ कि इनको बाहर मजदूरी कराने कुछ लोग ले जा रहे हैं,जो इनके बीच ही बैठे हुए थे, जिनको तत्काल हिरासत में लिया गया। वही सभी बच्चो को ट्रेन से उतारा गया।इस मामले में स्टेशन पर तैनात रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर राहुल कुमार ने प्राथमिकी की दर्ज कराई है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप नें बताया कि बरामद किए गए बाल मजदूरों में राजा बाबू शर्मा,दीपक कुमार, गणपत कुमार, सबुरी कुमार, दीपक कुमार,सितन कुमार,रुपेश कुमार,विकास कुमार, दिलखुश कुमार, अमन कुमार यादव, लाल बिहारी,किशन मुखिया, शमशांत कुमार, पिंटू कुमार शामिल है, जिनकी निशानदेही पर आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा इनको बाहर ले जा रहे चार ठेकेदारों सुजय कुमार,सुभाष कुमार यादव, हरिनारायण यादव और मोनालाल कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को दिए गए बयान में इन ठेकेदारों ने बताया कि इन मजदूरों को वे बाहर काम कराने ले जा रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story