केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने रक्सौल पहुंची संकल्प यात्रा

केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने रक्सौल पहुंची संकल्प यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने रक्सौल पहुंची संकल्प यात्रा


पूर्वी चंपारण,24 दिसबंर(हि.स.)। केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए निकली संकल्प यात्रा रविवार को रक्सौल पहुंची, जहां शहर के हजारी मल हाई स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान यहां पहुंचे सैकड़ो लोगो ने कई योजनाओं में शामिल होने के लिए फॉर्म भी भरा। जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।

उल्लेखनीय है,कि भारत सरकार के अधीन बैक,स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग, कृषि विभाग, पेट्रोलियम विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विभिन्न तरह के योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसको लेकर स्टेट बैंक आफ इंडिया सहित अन्य विभागो का स्टॉल भी लगाया गया था।इस यात्रा में स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने लोगों को बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह के लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं को लाभ को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बताया कि यह रथ यात्रा गांव-गांव तक भ्रमण करेगी और लोगों को केंद्र के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएगी। मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में यह रथ यात्रा जाएगी जिससे डाक विभाग, कृषि विभाग, पेट्रोलियम विभाग, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि के बारे में ग्रामीण भी जान सकेंगे। वह लाभ उठा सकेंगे। मौके पर भाजपा के मुख्यालय सह प्रभारी ई जीतेन्द्र कुशवाहा, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, प्रेम चंद्र कुशवाहा, कमलेश कुमार सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story