पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्सौल में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं किया रक्तदान

पूर्वी चंपारण,18सितंबर(हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत संगठन जिला रक्सौल युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान का आयोजन डंकन हॉस्पिटल रक्सौल द्वारा किया गया। रक्तदान करने वाले में राहुल कुमार,राजनंदनी तिवारी, अरुण कुमार, रमेश राम, राजा कुमार, रवि सिंह, रवि गुप्ता, सूरज कुमार, प्रिंस चौबे एवम सुबोध चौधरी ने किया। मौके पर बिहार प्रदेश मुख्यालय सह प्रभारी इंजीनियर जितेंद्र कुमार कुशवाहा, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर मनीष दुबे, महामंत्री मदन पटेल, चितरंजन यादव, उपाध्यक्ष प्रशांत सूर्यवंशी, विजय कुशवाहा, राम शर्मा, अभिषेक वर्णवाल, नीरज अंश कुशवाहा, रंजीत मंडल, रंजीत दास एवं युवा मोर्चा के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।