रक्सौल में आर्य समाज के 98वां स्थापना दिवस पर शुरू हुआ वैदिक महायज्ञ
मोतिहारी,19 मार्च(हि.स.)।जिले के रक्सौल स्थित आर्य समाज परिसर में आर्य समाज का 98 वां स्थापना दिवस मनाया गया।साथ ही इस अवसर पर आगामी तीन दिनों तक चलने वाले वैदिक महायज्ञ की भी रविवार से आर्य समाज रक्सौल के अध्यक्ष पूर्व नगर सभापति ओमप्रकाश गुप्ता के द्धारा ध्वजारोहण के साथ किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए आर्य समाज रक्सौल के मंत्री प्रो. रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि अगामी 21 मार्च तक चलने वाले वैदिक महायज्ञ में देश के अलग-अलग क्षेत्रो के साथ ही नेपाल से भी विद्वान रक्सौल पहुंच चुके है। जिसमें मुख्य रूप से योगेश भारद्वाज,पंडित योगेश दत्त,नीकिता आर्या,पंडित ज्ञानचंद्र आर्य सहित अन्य शामिल है।उन्होंने बताया कि 21 मार्च तक प्रतिदिन वैदिक यज्ञ के साथ-साथ शाम में 6 बजे से लेकर 10 बजे तक प्रवचन व भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वैदिक महायज्ञ की शुरूआत के पहले दिन रविवार को ध्वाजारोहण के बाद शोभा यात्रा निकाली गयी जो नगर के मेन रोड, बैंक रोड, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची उन्होने बताया कि महायज्ञ को सफल बनाने में आर्य समाज रक्सौल के स्वंयसेवकों जुटे है। वही यूपी से आये प्रवक्ता योगेश भारद्वाज ने कहा कि वेद में सृष्टि के निर्माण की पूरी कहानी है।विज्ञान हो या कोई भी पंथ सृष्टि के निर्माण के संबंध में जो बातें करता है, उसमें मतभेद है। लेकिन वेद में इसकी पूरी कहानी लिखी है और यह स्पष्ट है,कि सृष्टि की रचना ईश्वर ने की है।
मौके पर उप प्रधान ईश्वर दत्त आर्य, उप मंत्री रमेशचंद्र गुप्त, उप मंत्री ईश्वरचंद्र आर्य, कोषाध्यक्ष हरिलाल ठाकुर, संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त, आनंद रूगंटा, अंकेक्षक नारायण प्रसाद गुप्त, संगठन मंत्री मनोज आर्य सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।