रक्सौल में वर्ष प्रतिपदा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हुआ पथ संचलन
पूर्वी चंपारण,09 अप्रैल(हि.स.)। नववर्ष विक्रम संवत 2081 के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रक्सौल के स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक पूर्ण गणवेष धारण कर नगर के आर्य समाज मंदिर में एकत्रित हुए। आद्य सर संघसंचालक डा.हेडगवार व गुरू जी को प्रणाम करने के बाद भगवाध्वज के साथ कतारबद्ध होकर पूरे रक्सौल नगर में पथ संचलन किया। पथ संचलन में करीब दो सौ से अधिक स्वयंसेवक सम्मिलित हुए जो पूरे नगर का भ्रमण करने के पश्चात आर्य समाज मंदिर पहुंचे।
जहां उत्तर बिहार प्रांत संघसंचालक प्रो. राजकिशोर सिंह ने स्वयंसेवको को संबोधित करते कहा कि डॉ. हेडगेवार जी ने सन् 1925 ई.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना कर हिन्दू समाज का संगठन खड़ा किया,जो आज विश्व की सबसे बड़ी संगठन है। देश की एकता ,अखंडता एवं संप्रभुता को अक्षुण्ण रख परम वैभव के शिखर पर ले जाना ही संघ का मुख्य उद्देश्य है।
सिंह ने कहा चैत्र प्रतिपदा को पुरी दुनिया में हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही सभी तीज त्योहार भी शुरू हो जाते हैं। इस तिथि का विशेष महत्व है कि इसी दिन ब्रह्मा जी दो अरब वर्ष पूर्व सृष्टि की रचना की थी ।धर्मराज युधिष्ठिर एवं भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक तथा विक्रम संवत ,शक संवत समेत कई संवत्सरों का शुभारंभ इसी तिथि को हुआ था।
मौके पर जिला कार्यवाह दुर्गेश कुमार,जिला प्रचारक मनु शेखर,जिला व्यवस्था प्रमुख प्रकाश कुमार,नगर कार्यवाह अमरेन्दम् पाण्डेय,शारीरिक प्रमुख भरत कुमार,रजनीश प्रियदर्शी,प्रो.रामाशंकर प्रसाद, मनोज कुमार,चैतन्य कुमार,रणजीत सिंह,राजकुमार गुप्ता, विकास कुमार ,हेमंत वर्णवाल,रमेश कुमार पाण्डेय, ज्योतिराज गुप्ता ,अनुराधा शर्मा , मीतू गुप्ता ,पूनम गुप्ता ,सरोज गिरि अमृता शर्मा ,संध्या सर्राफ ,रेणु गुप्ता ,प्रिया गुप्ता ,संगीता मिश्रा समेत बड़ी संख्या स्वयंसेवक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।