रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर 2 किलो 100 ग्राम चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
मोतिहारी,14 मार्च(हि.स.)।जिले के रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी व हरैया ओपी पुलिस की संयुक्त टीम ने कारवाई करते हुए 2 किलो 100 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते हरैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल के बरियारपुर के गढी माई स्थान निवासी जयराम जायसवाल के रूप में की गयी है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। जब्त किये गये चरस की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में दस लाख से ज्यादा आंकी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।