रक्सौल की अमीषा बनी सीए,बढ़ाई शहर की मान
पूर्वी चंपारण,09 जनवरी(हि.स.)। जिले के सीमाई शहर रक्सौल के नागा रोड निवासी अधिवक्ता सह एकाउंटेंट अखिलेश कुमार उर्फ बब्लू वर्णवाल की पुत्री अमीषा ने सीए की परीक्षा में बाजी मारकर रक्सौल समेत पूरे जिले का मान बढाया है। बचपन से कुछ कर गुजरने की जिद्द और सच्ची लगन के बलबूते मैट्रिक के बाद सीए बनने का सपना को अमीषा ने साकार किया है। सीए बनने के बाद सबसे ज्यादा खुश अमीषा के पिता अखिलेश वर्णवाल, माता अर्चना वर्णवाल एवं भाई अंकृत व अश्विन दिखें।
अमीषा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों के साथ माता-पिता एवं भाइयों को विशेष रूप से दी है। अमीषा को मिली इस सफलता पर नरेंद्र सिंह, अमर कुमार सिंह, राजेश वाधवानी, कृष्णा साह, बृजकिशोर साह, अजय कुमार, संजय सर, डॉ. एस. कौशिक, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।