स्वच्छता अभियान की रसीद साथ लाने पर ही मिलेगा राशन
बेगूसराय, 14 दिसम्बर (हि.स.)। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-टू के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों से संबंधित यूजर चार्ज कलेक्शन को लेकर आज राटन पंचायत में बीडीओ महेश चंद्र, प्रखंड समन्वयक संतोष तांती एवं स्वच्छताकर्मी के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
मौके पर बीडीओ महेश चंद्र ने कहा कि यह साफ-सफाई का कार्यक्रम स्वच्छता, पर्यावरण की शुद्धता और बीमारी से निजात के लिए है। सभी लोग इस कार्यक्रम को प्राथमिकता से लें। प्रत्येक घर में दो-दो डस्टबिन दिए गए हैं, जिसमें कचरे को अलग-अलग करके रखें। कचरे के उठाव के लिए वार्ड स्तर पर दो-दो स्वच्छता कर्मी बहाल किए गए हैं, यह घर से कचरा उठाते हैं।
प्रतिमाह प्रत्येक घर से 30 रुपये उपयोगिता शुल्क के रूप में जमा करें, इसी पैसों से स्वच्छता कर्मियों का मानदेय भुगतान किया जाना है। इस कार्य में सभी लोग पूर्ण सहयोग करें। उपयोगिता शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त करें और जब भी आप जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन के लिए जाएं, यह रसीद दिखाना अनिवार्य होगा।
प्रखंड समन्वयक संतोष तांती ने कहा कि इस अभियान में तमाम लोगों की सहभागिता जरूरी है। यह हमारे लिए, समाज के लिए एवं पर्यावरण की शुद्धता के लिए जरूरी है। इसके लिए आम लोगों के साथ-साथ पंचायत के तमाम डीलरों एवं जनप्रतिनिधियों से यूजर चार्ज काटते हुए संपर्क किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं सभी जनवितरण प्रणाली वितरक सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।