राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महिला स्वयंसेवकों ने किया शस्त्र पूजन

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महिला स्वयंसेवकों ने किया शस्त्र पूजन


नवादा, 06 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्र सेविका समिति जीजाबाई सायं शाखा मेन रोड नवादा मे रविवार को विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य मे शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया गया। जिसमें राष्ट्र सेविका समिति की 50 से अधिक बहनो ने पूर्ण गणवेश मे अपने- अपने शस्त्रों के साथ रोचक दिख रही थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यवाह उदय शंकर उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभाग कार्यवाह डॉ अशोक कुमार ने कहा भारत में नारी शक्ति का राष्ट्र एवं धर्म रक्षा हेतु बहुत ही योगदान रहा। इसलिए दानवों का नाश के लिए मां दुर्गा अवतरित हुई।देश की आजादी की लङाई में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का उल्लेख आता है। उन्होंने सभी बहनों को सम्बोधन में कहा शस्त्र पूजन आपकी संगठित शक्ति का प्रतीक को दर्शाता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कुटुम्ब प्रबोधन के जिला संयोजक श्री उमाशंकर लाल,नगर कार्यवाहिका पूनम वरनवाल, निशा भगत,नीतू सिन्हा, पुनिता कुमारी, पूनम देवी,मोनी वरनवाल आदि का अहम योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story