राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर से निकाली गई जागरूकता रैली

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर से निकाली गई जागरूकता रैली


किशनगंज,09नवंबर(हि.स.)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में ओम शंकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाली गई।

जागरूकता रैली में पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वंय सेवकगण के अलावे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मीगण ने भाग लिया। राष्ट्रिय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उक्त जागरूकता रैली के अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र, हसनपुर, किशनगंज में पैनल अधिवक्ता संगीता मानव एवं पारा विधिक स्वंय सेवक इरशाद आलम, कमलपुरपुर पंचायत भवन, कोचाधामन में पैनल अधिवक्ता राज कुमार साह एवं पारा विधिक स्वंय सेवक सुनील कुमार ठाकुर, लक्ष्मी चौक पौआखाली, ठाकुरगंज में पैनल अधिवक्ता सुखदेव प्रसाद सिंह एवं पारा विधिक स्वंय सेवक दिलीप कुमार राम, मंडल कारा, किशनगंज में पैनल अधिवक्ता कुमार सुभम राज, बस स्टैंड किशनगंज में पैनल अधिवक्ता महादेव प्रसाद दिनकर एवं पारा विधिक स्वंय सेवक बिमल कुमार सिंह के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रो में डोर टू डोर विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के विभिन्न पारा विधिक स्वंय सेवकों ने नालसा की विभिन्न योजनाओं, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य, आगामी 9 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रिय लोक अदालत, मध्यस्थता केंद्र आदि के बारे में लोगों को जागरुक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story