राष्ट्रीय विद्यालय-शतरंज हेतु टीम वेल्लूर रवाना
किशनगंज,22दिसंबर(हि.स.)। केंद्रीय कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा वेल्लूर, तमिलनाडु के श्री नारायणी महल, श्रीपुरम में 26 दिसंबर से 5 दिवसीय 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालिका) का आयोजन किया गया है, जिसका समापन 30 दिसंबर को होगा। इसमें अपने देश के सभी प्रदेशों के साथ-साथ अन्य मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के चयनित खिलाड़ीगण अपने-अपने प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करते हुए परस्पर प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगी।
इस सूत्र में अपने जिले के चयनित खिलाड़ीगण अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु शुक्रवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। उन्हें बेथल मिशन स्कूल के निर्देशक तथा जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ए कविता जूलियाना एवं उपाध्यक्ष विशाल जैन ने गंतव्य की ओर रवाना किया।
मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के वर्ग 6 की छात्रा पलचीन जैन एवं सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के भी वर्ग 6 की छात्रा दृष्टि दीया प्रामाणिक इस राष्ट्रीय-स्तर की शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-14 आयुवर्ग में अपने प्रदेश की टीम में शामिल हैं।
बेथल मिशन स्कूल के वर्ग 10 की छात्रा तराशा कुमारी भी अंडर-17 आयु वर्ग में अपने प्रदेश की टीम में शामिल होने की पात्रता अर्जित कर रखी हैं। साथ ही मारवाड़ी कॉलेज के वर्ग 12 की छात्रा ज्योती कुमारी अंडर-19 आयुवर्ग में अपने प्रदेश की 4- सदस्यीया टीम में स्थान बनाकर अपने जिले का मान बढ़ाया है।
विदित हो कि अपने जिले के इन खिलाड़ियों के संपूर्ण उपलब्धियां के आधार पर प्रदेश में अपने जिले को चैंपियन घोषित किया जा चुका है। मौके पर संघ के संयुक्त सचिव निरोज खान, अभिभावक अरविंद कुमार सिंह, चांदनी कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।