राष्ट्रीय जनतादल महागठबंधन के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगी : मो कारी शोएब
सहरसा,14 दिसंबर (हि.स.)। शहर के जिला अतिथिगृह में विधान परिषद पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब साहब ने कार्यकर्ता बंधुओं को संबोधित किया।इस अवसर पर एमएलसी का स्वागत कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
उन्होंने कहा की राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन के साथ पूरी मजबूती के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। भाजपा का पूरे बिहार एवं देश से नफरत एवं झूठे वादों वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। हमारे नेता तेजस्वी यादव ने जो सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। वो उन वादों को पूरा कर रोजगार के क्षेत्र में पूरे देश के लिए नजीर पेश कर रहे हैं।
मौके पर कारी शोएब साहब की उपस्थिति में पूर्व मेयर प्रत्याशी मो नजीर ने भी राजद को ज्वाइन किया। अतिथि गृह में मुख्य रूप से स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष प्रो मो ताहिर, धनिकलाल मुखिया,गुड्डू हयात,तंजीम अहमद, भूपेंद्र यादव,रघुनाथ यादव,सरोज यादव,भारत यादव, एस सी एस टी जिलाध्यक्ष,भीम कुमार भारती, जिला प्रवक्ता जावेद अनवर,नाथेश्वर यादव, संतोष चौधरी,मनोज यादव,कैलाश पंजियार, मनोज यादव,शंकर कुमार,शाहनवाज आलम, मोबिन अहमद, भास्कर कुमार ठाकुर,मो अरशद,बालकृष्ण मेहता,आशीष आनन्द, अमित आनन्द एवं सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।