नए एसडीओ के रूप में रंजीत कुमार रंजन ने किया पदभार ग्रहण

WhatsApp Channel Join Now
नए एसडीओ के रूप में रंजीत कुमार रंजन ने किया पदभार ग्रहण


नए एसडीओ के रूप में रंजीत कुमार रंजन ने किया पदभार ग्रहण


फारबिसगंज/ अररिया, 26 मई (हि.स.)।सोमवार को फारबिसगंज के नए एसडीओ के रूप में रंजीत कुमार रंजन ने याेगदान दिया। फारबिसगंज के नए एसडीओ के रूप में योगदान देने के उपरांत एसडीओ रंजीत रंजन ने कहा कि मैं विषम परिस्थिति में काम के लिए जाना जाता हूं। मेरी कोशिश है मैं जहां रहूं वहां के विकास में योगदान दे सकूं। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्तियों तक मिले इसका प्रयास रहेगा। फारबिसगंज की जाम जैसी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे और जो भी समस्या होगा सभी अधिकारी मिलकर उन समस्याओं का समाधान करेंगे।

मौके पर कई पदाधिकारी यथा डीसीएलआर अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णा, बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, सीडीपीओ श्वेता कुमारी सहित बड़ी संख्या में जहां पदाधिकारी ने नव पदस्थापित एसडीओ को बुके देकर स्वागत व अभिनंदन किया वहीं बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं में जदयू नेता रमेश सिंह, विशाल गोलछा, समाजसेवी वाहिद अंसारी, इजहार अंसारी, शमशाद अंसारी ने भी फूल के गुलदस्ते देकर एसडीओ का स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

Share this story