रानीगंज राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष कुंदन महतो मनोनीत
अररिया,04 अक्टूबर(हि.स.)।
राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे ने रानीगंज राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष पद पर कुंदन कुमार महतो का मनोनयन किया है।जिलाध्यक्ष ने मनोनयन पत्र कुंदन कुमार महतो प्रदान किया।मनोनयन के बाद कुंदन कुमार महतो ने राजद का सच्चा सिपाही अपने को करार देते हुए निष्ठा और ईमानदारी से संगठन को मजबूती और व्यवसायियों के समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करने की बात कही।
इधर महतो के मनोनयन पर प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह,युवा राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बशीरुद्दीन,राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद,प्रदेश सचिव मेदनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव, पूर्व राजद प्रत्याशी अविनाश मंगलम, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, दिलीप मांझी,पिंटू राज महतो, शंभू नायक, श्रवण मंडल, संजीव मंडल, सरोज महासेठ, ऋषि कुमार,सुनील सिंह, इंद्रानंद यादव, सीपी मंडल,सौरव राणा, जनार्दन यादव, पवन यादव, रविराज पूर्वे,सुजाता मेहता आदि ने बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।