सुपौल जेल में बंद पत्रकार हत्याकांड के आरोपी रुपेश को रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ
अररिया 05नवंबर(हि.स.)। रानीगंज के एक दैनिक पत्र के पत्रकार विमल यादव की 18 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।हत्या के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सुपौल जेल में बंद रानीगंज के बेलसरा निवासी रुपेश कुमार यादव का नाम सामने आया था।सुपौल जेल में बंद रहते हुए षड्यंत्र रचकर अपने सहयोगियों के मदद से पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या करवाने का आरोप इनके ऊपर लगाया गया था।
रानीगंज थाना पुलिस रुपेश कुमार यादव को 48 घंटे के रिमांड पर लेकर पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में पूछताछ कीजिसमे उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता को पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है,जिसकी पुष्टि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने भी की।
रुपेश ने पुलिस के समक्ष सुपौल जेल में रहते हुए साजिश रच हत्या करवाने की बात कही।उन्होंने पुलिस को बताया कि विमल यादव अपने भाई गब्बू हत्याकांड का गवाह था।काफी प्रयास करने के बावजूद वह गवाही को लेकर अडिग था।जबकि कोर्ट में केस ट्रायल पर था।इनकी गवाही से आरोपियों को सजा का डर था।गवाही न देने की बात नहीं मानने पर माधव यादव,संतोष यादव,उमेश यादव,अर्जुन शर्मा,भवेश यादव,आशीष यादव,विपिन यादव के साथ षड्यंत्र रचकर हत्या किया गया।
उसने पुलिस को बताया कि विमल रानीगंज में मुख्य बाजार से हटकर रहता था और उनके घर के पास से कई रास्ते निकलते हैं।जिसके कारण घर के पास ही हत्या करवाने की बात कही।रिमांड पर लिए गए रुपेश कुमार यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है।मामले में अब तक सभी नौ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।