रंगोली प्रतियोगिता में दिखा ''आत्मनिर्भर भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ''

रंगोली प्रतियोगिता में दिखा ''आत्मनिर्भर भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ''
WhatsApp Channel Join Now
रंगोली प्रतियोगिता में दिखा ''आत्मनिर्भर भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ''


रंगोली प्रतियोगिता में दिखा ''आत्मनिर्भर भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ''


बेगूसराय, 11 नवम्बर (हि.स.)। विकास विद्यालय डुमरी में दीपावली की पूर्व संध्या पर आज रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दमकते रंगों और खुशबू वाली रंगोली से विकास विद्यालय प्रांगण सज गया। लुभा रहे रंगोली के दमकते रंग से पूरा विद्यालय परिसर सराबोर रहा।

छोटे नौनिहालों ने रंगोली सजाकर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोलियां बनाई। बच्चों को उसके क्षमता के अनुसार अलग-अलग ड्राइंग करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन लोगों ने काफी रोचक तरीके से अलग-अलग ड्राइंग किया। बच्चों द्वारा बनाई गई आत्मनिर्भर भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, गौतम बुद्ध, श्रीकृष्ण, महाकाल इत्यादि की रंगोली ने अतिथियों का मन मोह लिया।

बनाए गए रंगोली को देखकर अतिथि आश्चर्यचकित थे। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रंगोली में जो रंग प्रियता दिखाई उसकी अतिथियों ने भरपूर प्रशंसा की तथा कहा कि रंग जीवन में ऊर्जा भरता है। जूनियर ग्रुप में प्रथम से चतुर्थ वर्ग, सब-जूनियर ग्रुप में पंचम से सप्तम वर्ग तथा सीनियर ग्रुप में अष्टम से दशम वर्ग के बच्चे थे।

जूनियर में आतिफा ग्रुप, दिपांशु, नेहिका, देवांशी, अवनी, अंश, आशी, उज्जवल, अनुराधा, अंशुमन, अयन, प्रहलाद, मधु, आयुष, खुशी, आयुष, अमन, आयुष, आदित्य, दिव्या, सोनम, परी, शिवम, देवंश, अखिल, अवनीत, अनुपम, अमाया श्री, प्राची, प्रिया, सत्यम, अस्मित, सूरज, राजनंदिनी एवं शितांशु ग्रुप के बच्चे शामिल हुए। सब-जूनियर में हर्ष राज ग्रुप, नव्या, जाहन्वी, सौम्या, सिद्धान्त, आदित्य, आकाश, वैष्णवी, शुयांशी, सुष्मिता, शिवानी, प्रत्युष, नवीन, यश, सुभाक्षी, मोनिका, शिवानी, अरमान, प्रवीर, अंकुर, पुष्पेश, विनीत, सतीश एवं किशन ग्रुप के बच्चे शामिल हुए।

सीनियर ग्रुप में खुशी राज ग्रुप, नयंशी, सान्वी, अराध्या, साक्षी, पीयूष, सिल्की, राजन, हार्दिक, आस्था, प्रेरणा, हनी, अनुराग, आश, माधव, शिवम एवं अविनाश ग्रुप के बच्चे शामिल हुए। मौके पर विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि बच्चों में विभिन्न तरह की प्रतिभाएं छिपी होती हैं। जरूरत है उसे सही मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करने की, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story