प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर को मिला नटराज कला सम्मान
पूर्वी चंपारण,25 मई(हि.स.)। जिले के प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर को नाट्य संवर्ग अभिनय में विशिष्ट योगदान के लिए 2024 का नटराज कला सम्मान मिला है।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद् (आईसीसीआर) एवं कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के सहयोग से नटराज कला मंदिर,पटना के द्वारा प्रेमचंद रंगशाला में 23 से 25 मई तक आयोजित 14 वां नटराज उत्सव में प्रसाद रत्नेश्वर को उनके विलक्षण एवं विपुल योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।
सम्मान के रूप में नटराज का आकर्षक प्रतीक चिह्न,प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्रम तथा सम्मानजनक नकद राशि भेंट की गई। मौके पर संस्था के अध्यक्ष कुमार अनुपम, सचिव अंजुला कुमारी एवं कोषाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने कला संवर्धक मंडल द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए इस निर्णय से अवगत कराया।
प्रसाद रत्नेश्वर ने अपने 40 वर्षों के रंगकार्य से बिहार एवं चंपारण के सांस्कृतिक तथा सामाजिक जीवन बेहतर ढंग से प्रभावित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।