पूर्वी चंपारण के रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर नौ राज्य के सांस्कृतिक विकास पर देंगे सलाह

WhatsApp Channel Join Now
पूर्वी चंपारण के रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर नौ राज्य के सांस्कृतिक विकास पर देंगे सलाह


पूर्वी चंपारण,29अक्टूबर(हि.स.)।जिले के प्रसिद्ध रंगकर्मी व साहित्यकार प्रसाद रत्नेश्वर बिहार सहित देश के नौ राज्यों के सांस्कृतिक विकास के लिए सलाह देंगे।इसके लिए उन्हे अगामी 20 नवम्बर को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के शासक दल बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है,कि इस बैठक की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आंनद बोस करेंगे जबकि ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुबरदास इसमे बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे।इस अवसर पर बिहार,असम,झारखंड,मणिपुर ओडिशा,सिक्किम,त्रिपुरा,पश्चिम बंगाल एवं संघ शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह राज्य सरकारों के सचिव स्तर के पदाधिकारियों के अलावे इन राज्यों के चुने हुए कला-विशेषज्ञों भी उपस्थित रहेगे। यहां बता दे कि मोतिहारी निवासी प्रसाद रत्नेश्वर चालीस वर्षों से रंगमंच पर सक्रिय हैं। वे बिहार के पहले ऐसे कलाविद हैं जिन्हें संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का सदस्य बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story